आजके समय में हर आदमी का खासतौर पर युवा का सपना होता है कि वो कभी iPhone खरीदे. iPhone के लिए दीवानगी smartphone lovers में सर चढ़कर बोलती है. शायद ही ऐसा कोई smartphone को इस्तेमाल करनेवाला हो जो iPhone के बारे में ना जानता हो. आपने भी iPhone जरूर देखा होगा या इसके बारे में सुना होगा. लेकिन आज हम बताएंगे की iPhone क्यों दुनिया में फेमस है और क्या है इसकी खासियत?
आज के इस article में आज हम आपको बताएंगे की की आखिर iPhone क्या है , iPhone क्यों दुनिया में इतना फेमस है और क्या है इस IPhone की खासियत?और आखिर क्यों iphone महंगा मिलता है.
iPhone एप्पल कंपनी का एक स्मार्टफोन है जो अपने आप में बहुत से अलग खुबिया समेटे हुए है जो इस फोन को सबसे खास बनाता है तो आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते है उम्मीद है आप इस खबर को पूरा पड़ रहे है जिसके रिसर्च में अपने खूब मेहनत करना पड़ा है।
iPhone की पूरी जानकारी.
iPhone क्या है?i
iPhone एक श्रृंखला है स्मार्टफोन मोबाइल की जिसे Apple Inc. नामक कंपनी द्वारा बनाया जाता है.
पूरी दुनिया में पहली generation) का iPhone जनवरी 2007 में Apple Inc द्वारा लॉन्च किया गया था. उस समय जब यह लांच हुआ था यह smartphone फोन अपने आप में एक अनोखा स्मार्टफोन था, जिसे multi-touch स्क्रीन के साथ कंप्यूटर, डिजिटल कैमरा, iPod और cellular phone को एक ही डिवाइस में combine करके बनाया गया.
यह विश्व का पहला ऐसा smartphone था जिसमें यूजर्स स्क्रीन को उंगलियों के माध्यम से zoom और scroll करने के साथ-साथ swipe करने में भी सक्षम था. iPhone में ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर iOS operating system का इस्तेमाल किया जाता है. जनवरी 2007 के बाद प्रत्येक वर्ष Apple कंपनी एक नया iPhone मॉडल और iOS अपडेट लॉन्च करती है. एक रिपोर्ट के अनुसार 2007 में लॉन्च से लेकर नवंबर 2018 तक 2.2 billion (220 करोड़) से अधिक iPhones की बिक्री हुई.
iPhone के मोबाईल की खासियत क्या है?i
iPhone मोबाइल की बहुत सी ऐसे खासियत जो इसे अन्य मोबाइलों से अलग बनाती है वो निम्न प्रकार कें हैं:
कंपनी का खुद का प्रोसेसर
दुनिया में मौजुद अन्य android फोन के मुकाबले iPhone की Performance ज्यादा अच्छी होती है जीसका सबसे बडा उदाहरण होता है कंपनी द्वारा इस्तेमाल किया गया बेहतर processor. Apple कंपनी अपने हार्डवेयर के लिए किसी चिप बनाने वाली कंपनी पर निर्भर नहीं करती. इसकी बजाय नए iphones model के अनुसार खुद के processor तैयार करती हैं. अपना प्रोसेसर खुद बनाने की वजह से कंपनी के पास अपने फोन के design और परफॉर्मन्स का पूरा नियंत्रण होता है.
iPhone के प्रोसेसर का साइज बड़ा होने की वजह से इसमें अतिरिक्त हार्डवेयर उपकरणों को भी जोड़ा जा सकता है, जो iphone की परफॉरमेंस को बढ़ा देते हैं. iPhone में Qualcomm द्वारा निर्मित 64-bit processor से अलग खुद बनाए गए एक बेहतर 64-bit processor का भी इस्तेमाल किया जाता है.
Qualcomm या Exynos जैसे प्रोसेसर चिप निर्माता किसी विशिष्ट फोन के लिए चिप तैयार नहीं करते हैं. वे बहुत सारे मोबाइल निर्माताओं को ये प्रोसेसर चिप्स सप्लाई करते हैं. इसलिए सैमसंग और शाओमी जैसी कंपनियों को अपने फोन के डिजाइन मौजूदा प्रोसेसर के हिसाब से तैयार करने पड़ते हैं, जिससे ये फोन कम चलते है और परफॉरमेंस इतनी अच्छी नहीं होती.
iPhone मे फालतू Apps नहीं
जब आप कोई नया Android Phone लेते हो तो आप उसे शुरू करने पर बहुत सारा अनचाहे apps देखते हो जो app ना सिर्फ फोन को अव्यवस्थित करते हैं बल्कि परफॉरमेंस पर भी असर डालते हैं. बहुत सारे third party apps को automatically डाल दिया जाता है और अनचाहे OEM apps के बारे में भी mention नहीं किया जाता. ऐसे में फोन को root किए बिना इन apps से छुटकारा पाना लगभग असंभव होता है.
लेकिन iPhone में महज कुछ ही pre-installed apps दिए गए होते हैं और हम इन्हें आसानी से uninstall भी कर सकते हैं.
अनचाहे फालतू apps काफी हद तक फोन की performance को प्रभावित करते हैं. इन apps द्वारा बड़ी संख्या में बैकग्राउंड रिसोर्सेज का उपयोग कर लिया जाता है और जरूरत पड़ने पर आपका android phone इन रिसोर्सेज का इस्तेमाल नहीं कर पाता.
असाधारण कैमरा क्वालिटी
iPhone में ग्राहकों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला फीचर इसकी iPhone camera quality है. iPhone सच में एक बेहतरीन कैमरा क्वालिटी प्रदान करता है जो क्लिक की गई images को अत्यंत स्पष्ट और नेचुरल कलर के साथ दर्शाता है. इसके लेटेस्ट iPhone में जो कैमरा दिया जाता है वह मौजूदा अन्य मोबाइल से हमेशा बेहतर ही रहता है। High Quality वाले sensors और प्रतिभाशाली post-processing के जरिए iPhone किसी अन्य स्मार्टफोन के मुकाबले शानदार फोटो कैद करता है. यही नहीं वीडियो क्वालिटी में भी iPhone को कोई टक्कर नही दे सकता।
iPhone मे ज्यादा Cache Memory
आज के समय में स्मार्टफोन के अंदर cache memory एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है. Cache memory काफी तेज परफॉर्म करती है RAM की बजाय, और जितनी अधिक cache memory होगी फोन उतने ही बेहतर ढंग से परफॉर्म करेगा. महंगे से महंगे android फोन का धीमा चलना और सिस्टम में गड़बड़ियाँ होना आम बात है. लेकिन अधिक cache memory होने की वजह से iphones में ये समस्याएं नहीं आती.
एक ARM processor में सामान्य तौर पर 1 या 2 MB cache memory होती है, लेकिन iphone में 4 या 8 MB cache memory पाई जाती है. Cache memory जितनी बड़ी होगी CPU के साथ उतना ही Fast Data Exchang होगा. इसलिए एंड्राइड फ़ोनों में RAM ज्यादा होने के बावजूद भी वे iphones से बेहतर परफॉर्म नहीं कर पाते हैं.
बडीया हार्डवेअर और सॉफ्टवेयर का तालमेल
परफॉर्मेंस के मामले में iPhone Mobile एक बेहतरीन overall experience प्रदान करता है, क्योंकि इसके hardware को अच्छे तरीके से इसके software के लिए optimized किया जाता है और इसके विपरीत. Apple ने अपने hardware और software के बीच सफलतापूर्वक एक बेमिसाल तालमेल बनाया है. यही कारण है कि iPhone मोबाइल को किसी flagship Android mobile फोन को मात देने के लिए 16GB रैम की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि apple ने अपने हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को इस तरह से optimize किया है कि वे अपने resources का काफी बेहतर तरीके से इस्तेमाल करते हैं. यह सब इसलिए संभव हो पाता है, क्योंकि Apple का iPhone production प्रोसेस पर पूरी तरह से नियंत्रण होता है, जबकि एक flagship android phone के मामले में ऐसा नहीं होता.
समय पर Operating System का Update
Apple समय पर अपने iPhone devices के लिए OS update देता है और यही बात इसे android mobile से एक कदम और आगे ले जाती है. iPhones पर लॉन्च होने के साथ ही लेटेस्ट iOS का अपडेट दे दिया जाता है, जबकि android phones में ऐसा नहीं होता.
Android phone में System update बहुत अधिक complicated है. गूगल केवल अपने Google Pixel Phone devices को ही सीधा अपडेट प्रदान करता है और अन्य android devices अपने असल निर्माताओं (OEMs) से अपडेट प्राप्त करते हैं. अन्य निर्माता जैसे Samsung ,Sony इत्यादि अपने devices के लिए अपडेट गूगल से optimization के बाद ही प्राप्त करते हैं,और इन्हें महीनों बाद रिलीज़ करते हैं.
उम्मीद है आपको हमारी iPhone क्यों दुनिया में फेमस है क्या है इसकी खासियत? जानकारी अच्छी लगी। अगर ऐसा है तो कृपया यह जानकारी अपने दोस्तो के साथ ऊपर दिए Facebook, Twitter और इंस्टाग्राम के लिंक से अपने पेज पर शेयर करें ताकि हम आप तक इस तरह की जानकारी और सांझा करते रहे। धन्यवाद