भाजपा को उल्हासनगर में कालानी परिवार ने बड़ा झटका दिया है. भाजपा की पूर्व नगरसेविका जयश्री पाटिल और उनके पति पाटिल ज्ञानेश्वर पाटिल ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन छोड़ते हुए टीम ओमी कालानी पार्टी ज्वाइन किया है.
दोनों ने टीम ओमी कालानी के अध्यक्ष ओमी कालानी के समक्ष भाजपा छोड़ अपने समर्थकों के साथ पार्टी ज्वाइन किया.
आपको बता दे इस बार चार बार के पूर्व विधायक पप्पू कालानी के पुत्र ओमी कालानी उल्हासनगर से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू की है ऐसे में अब उनका मुकाबला विधानसभा में भाजपा विधायक कुमार ऐलानी के साथ होगा.
वही जयश्री पाटिल और उनके पति के ज्वाइनिंग के दौरान मीडिया से बात करते हुए ओमी कालानी ने बताया कि भविष्य में और भी भाजपा के लोग उनकी पार्टी ज्वाइन कर सकते है.
ओमी ने बताया कि जयश्री पाटिल को भाजपा विधायक द्वारा शहर में कोई भी डेवलपमेंट का काम करते नहीं दिखा ऐसे में उन्हें हमारे पार्टी के विजन पर भरोसा है इसलिए उन्होंने हमारे पार्टी को ज्वाइन किया है.
आपको बता दे ओमी कालानी शहर में खुद की TOK पार्टी चलाते है जबकि उनकी पत्नी पंचम कालानी एनसीपी (शरद पवार) गट की उल्हासनगर जिला अध्यक्ष है. वही ओमी कालानी ने कहा है वह इस बार एनसीपी (शरद पवार) के टिकट से चुनाव लड़ेंगे.