Know how Neera Thombre, who used to sell vegetables on the road in difficult circumstances, made her son a CA
कहते है जहा चाह है वहा राह है. यही देखने को मिला डोंबिवली में जहा रोड पर सब्जी बेचने वाली महिला विक्रेता ने अपने बेटे को मुश्किल हालात में पढ़ाया-लिखाया और उसे अब सी.ए. बनाया।
बेटे के सी.ए. बनने पर मां द्वारा उसे गले लगाने और उसकी आंखों से खुशी के आंसू बहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद योगेश ठोंबरे को खूब बधाइयां मिल रही हैं और बड़ी संख्या में नागरिक उस जगह बधाई देने के लिए उमड़ रहे हैं जहां योगेश की मां सब्जी बेचती हैं। लोक निर्माण विकास मंत्री रवींद्र चव्हाण ने इस संबंध में एक वीडियो ट्वीट किया है और राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है।
योगेश की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं. योगेश डोंबिवली के खोनी गांव का रहनेवाला है और आगरी कम्युनिटी से आता है. उसके गांव में और परिवार में अभी भी पढ़ाई के प्रति लोगों का इतना रुझान नहीं है. लेकिन जब से गांव वालों को पता चला की योगेश उनके गांव से पहला CA बना है तबसे वह लोग भी काफी खुश है. वही योगेश और उसके मां का मार्मिक वीडियो वायरल होने के बाद उनकी मां को उनके दुकान पर आने वाले सभी ग्राहक भी बधाई देते दिखे.
वही योगेश की मां ने kamkijankari.com से बात करते हुए बहुत मार्मिक दिखी उन्होंने बताया की 25 साल पहले जब उनके पति ईट बनाने ईट बनाने वाले भट्टी पर मजूरी का काम करते थे तो उनके घर का गुजारा नहीं होता था यही कारण है कि उन्होंने उस समय 200 रुपए उधार लेकर डोंबिवली में गांधी नगर इलाके में रोड पर सब्जी बेचना शुरू किया.
नीरा ने बताया की उनके दो बड़े बच्चे जिनमे एक बेटी और बेटा है उन्हे पढ़ाई में इतनी रुचि नहीं थी. लेकिन योगेश पड़ने में काफी अच्छा था और उसे कुछ बनना था इसलिए वह उसे बराबर पड़े इसके लिए उसकी पढ़ाई में कमी ना आए इसलिए वह उसे हर सुविधा देने की कोशिश की.
योगेश के पिता का निधन 2011 में होने के बाद योगेश की मां ने ना सिर्फ बच्चों को पढ़ाया बल्कि दोनो बड़े बच्चों की शादी भी कराई. अब जब योगेश CA बन गया है उसने कहा की वह अपनी मां को आने वाले समय में वह हर सुख सुविधा देने की कोशिश करेगा जिससे वह इतने साल वंचित रही.
योगेश ने बताया कि 11 जुलाई को जब CA का रिजल्ट आया और वह पास हो गया तो वह सबसे पहले अपनी मां से जाकर मिला और उन्हे अपने CA बनने के बारे में बताया जिससे वह बहुत खुश हुई और भावविहोर हो गई. इस दौरान नीरा ठोंबरे ने उसके मेहनत का फल देने की बात कही.
यह सभी दृश्य उसके मित्र ने कैमरे में कैद कर लिया जिसे बाद में भाजपा के स्थानीय विधायक और राज्य के पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर रविन्द्र चव्हाण ने अपने X पर पोस्ट किया जिसके बाद लोग योगेश को बधाई देते हुए दिखे.
चव्हाण के x पर पोस्ट किए वीडियो को उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी शेयर किया और योगेश को बधाई दी.
रविन्द्र चव्हाण ने कहा की योगेश ने CA जैसी मुश्किल परीक्षा को अपने घर के विपरित परिस्थिति के बावजूद अथक प्रयत्न और मेहनत से पास किया इसका मुझे बतौर डोंबिवली कर बहुत खुशी हुई और योगेश उन सभी लोगों के लिए एक मोटिवेशन है जो हालात से घबरा जाते है.