Know which are those green leaves which will make hair long, black and thick
कई लोग अपने बालों को खूबसूरत और घने बनाने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं. वो बाजार से भी कई प्रोडक्ट का इस्तेमाल अपने बालों पर करते हैं इसके बाद भी उन्हें अच्छे रिजल्ट नहीं मिलते. लेकिन आज हम आपको kamkijankai.com के जरिए कई टिप्स देंगे जो आपके बालों को नेचुरली घना और खूबसूरत बना सकती हैं. इन्हीं में से एक है करी पत्ता. वैसे करी पत्ते का यूज हम कई पकवानों में करते हैं. अगर आप इसे बालों पर इस्तेमाल करते हैं तो बाल घने और शाइनी हो जाते हैं. हम आपको बताएंगे की कैसे करी पत्ते का यूज करके आप बालों को खूबसूरत बना सकते हैं. साथ ही आप सफेद बालों की समस्या से भी छुटकारा पा सकते हैं.
करी पत्ता कैसे बालों के लिए फायदेमंद है
करी पत्ता एंटीऑक्सीडेंट और प्रोटीन से भरपूर होते हैं, जो बालों को जड़ों से हेल्दी और स्ट्रांग बनाते हैं. करी पत्ता सिर की खुजली, सफेद बाल और बालों के झड़ने से रोकते हैं. इसमें मौजूद विटामिन-B बालों को पोषण देते हैं और काला करने में मदद करता है.
बालों को घना बनाने के लिए कैसे करें करी पत्ता का इस्तेमाल
1. दही और करी पत्ते का हेयर मास्क
दही हमारे बालों में एक हाइड्रेटिंग स्कैल्प क्लीन्ज़र के रूप में काम करता है और स्कैल्प से सभी डेड सेल्स और डैंड्रफ को हटा देता है. दही और करी पत्ते का हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक मुट्ठी करी पत्ता का पेस्ट बना लें. अब इसमें दही मिला लें. इस तरह हेयर मास्क तैयार हो जाएगा. इस मास्क को बालों में लगाएं, फिर, इसे आधे घंटे बाद शैम्पू से धो लें.
2. आंवला, मेथी और करी पत्ता पेस्ट
जब करी पत्ते का उपयोग आंवला और मेथी के साथ किया जाता है, तो यह बालों को ग्रोथ के लिए अच्छा होता है. इस पेस्ट को बनाने के लिए आधा कप करी पत्ता और मेथी की पत्तियां लें और इसमें एक आंवला मिला लें. इसे बारीक पीसकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को पूरे स्कैल्प पर लगाएं और आधे घंटे बाद गुनगुने पानी से धो लें.
3. नारियल तेल और करी पत्ता टॉनिक
नारियल के तेल में फैटी एसिड और विटामिन होते हैं, जो बालों को घना और हेल्दी बनाने में मदद करते हैं. इस टॉनिक को बनाने के लिए एक कढ़ाई लें, उसमें नारियल का तेल डालें और इसके बाद एक मुट्ठी करी पत्ता डाल दें. इस मिक्सचर को ठंडा होने दें. ठंडा होने के बाद छलनी में छान लें और बालों पर लगाएं.
प्याज का रस और करी पत्ते दोनों ही बालों को सफेद होने से रोकते हैं. प्याज और करी पत्ता का पेस्ट बनाने के लिए 15-20 ताजा करी पत्ते का पेस्ट बना लें. इस पेस्ट में प्याज का रस मिलाएं. इस पेस्ट को अपने बालों पर करीब एक घंटे तक लगाकर रखें. फिर, शैम्पू करने से पहले इसे पानी से अच्छी तरह से धो लें. तो इस तरह आप अपने बालों को नेचुरली हेल्दी और घने कर पाएंगे.