कोलकाता में डॉक्टर मौमिता देबनाथ के साथ हुए बलात्कार और निर्मम हत्या के मामले को लेकर आज कल्याण शहर के आम नागरिक, डॉक्टर, सीनियर सिटीजन एक साथ साई चौक पर जमा हुए और महिला डॉक्टर के हत्यारों को भर चौक पर फासी की सजा देने की मांग की.
इस दौरान नागरिकों ने कैंडल जलाकर डॉक्टर मौमिता देबनाथ के साथ हुए घटना में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की.
इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित डॉक्टरों ने देश में मोबाइल में परोसे जा रहे पोर्नोग्राफिक विडियोज और OTT platform पर दिखाए जाने वाले अश्लील विडियोज पर केंद्र सरकार द्वारा कार्यवाही की मांग की है
आपको बता दे कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में घटी घटना से पूरे देश के नागरिक गुस्से में है और वह इस निर्मम रेप और हत्याकांड में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी और उन्हे फासी की सजा देने की मांग कर रहे है.
वही इस मामले को लेकर पूरे देशभर में लोग रास्ते पर उतरकर विरोध प्रदर्शन भी कर रहे है.
इसी के तहत आज थाने जिले के कल्याण में भी आम नागरिक रास्ते पर उतरकर डाक्टर मौमिता देबनाथ को न्याय दिलाने के उद्देश्य से उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी निर्मम हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
कल्याणकारी कल्याणकर संस्था के बैनर तले आयोजित इस कैंडल सभा में डाक्टर प्रशांत पाटिल ने मांग की कि इस मामले में आरोपियों को तों फ़ासी की सजा दी जानी चाहिए साथ ही उन्हें बचाने वाले लोग फिर चाहे वह डॉक्टर हो या कोई भी उन्हे भी उन्हे भी फांसी की सजा दी जानी चाहिए जिससे कोई भी भविष्य में इस तरह आरोपियों को बचाने की हिम्मत ना करे.
पाटिल ने मांग की कि केंद्र सरकार को देश में पोर्नोग्राफी साइट्स और OTT platform पर परोसे जाने वाले पोर्नोग्राफिक कंटेंट पर भी रोक लगानी चाहिए जिससे देश में युवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है और इस तरह की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है.
वहीं इस शोक सभा में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कल्याण की अध्यक्ष डॉक्टर सुरेखा ईईटकर भी शामिल हुई.
#justice_for_pooja #Kolkata Rape & Murder