दोस्तों देश में सबसे मशहूर और सबसे ज्यादा बीकनेवाली Maruti WagonR अब अपनी 7 सीटर वैगन आर भी लाएगी।
मारुति 7 सीटर पर काम कर रही है जिसे एर्टिगा के नीचे रखा जाएगा और कार को भारत में परीक्षण करते हुए भी देखा गया है।
KamKiJankari.Com को अब कुछ नई जानकारी मिली है इस नए आनेवाले 7 सीट कार के बारे में. दरअसल यह कार अगले साल भारत में लांच होने की उम्मीद है.
यह 7 सीटर कार भारत आएगी और इसे कंपनी के प्रीमियम, नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा।
इसके पहले मारुति ने हाल ही में साल की शुरुआत में Updated WagonR अपडेटेड वैगन आर लॉन्च की थी।
नई वैगन आर अब अपडेटेड नए बड़े हार्टेक प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसमें नए इंजन विकल्प भी दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक मारुति वैगन आर 7 सीटर का व्हीलबेस लंबा होगा और इसे एक अलग नाम से बेचा जाएगा।
7 सीटर मारुति वैगन आर लॉन्च डेट – Maruti WagonR 7 seater car launch date
दोस्तों अभितक तो 7 सीटर मारुति वैगन आर के लॉन्च का कोई आधिकारिक समय नहीं बताया गया है लेकिन सूत्रों की माने तो यह 2025 में लांच होगी. यह कार सिर्फ पेट्रोल इंजन और CNG विकल्प के साथ पेश की जाने की जाएगी.
7 seater WagonR की क्या होगी कीमत – Maruti WagonR 7 seater cost
7 सीटर वैगन आर की कीमत (संभावित)
मॉडल कीमत (ऑन-रोड)
7 सीटर वैगनआर बेस INR 5.2 लाख
7 सीटर वैगनआर टॉप INR 6.5 लाख
7 सीटर वैगनआर CNG INR 6.3 लाख
मारुति वैगन आर 7 सीटर की खूबियाँ – Features of Maruti WagonR
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 7 सीटर वैगन आर में मौजूदा बिक रही वैगन आर जैसा ही इंटीरियर होगा. इसमें वैगन आर की तरह ही बढ़िया स्पेस होगा. यही नही इस 7 सीट कार का माइलेज भी बाकी 7 seater कार से बढ़िया होगा.
इसके अलावा इस कार में कुछ अतिरिक्त खूबियाँ भी होंगी। उदाहरण के लिए, इसमें इलेक्ट्रिकली फोल्डिंग ORVMs और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी कुछ अतिरिक्त खूबियाँ होंगी और बेशक, इसमें बड़े इंजन भी दिए जाएँगे।