कल्याण राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन दिल्ली द्वारा मंगलवार शाम को कल्याण के सिद्धिविनायक हॉल में तेली समाज के 10वी और 12वी के छात्र छात्राओं का गुण गौरव समारोह संपन्न हुआ.
अच्छे नंबर से पास हुए छात्र-छात्राओं को मंच पर बुलाकर भेंट वस्तु देकर उनका सम्मान किया गया. इन सभी में सबसे ज्यादा नंबर प्राप्त करने वाले पवन गुप्ता ( 95.20 % ) को विशेष सम्मानित किया गया.
इस मौके पर मध्य प्रदेश के विधायक रामनिवाष साह, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के जय किसन साहू, तेली साहू समाज के सस्थापाक अध्यक्ष मदन गुप्ता, राष्टीय अध्यक्ष मुरारी गुप्ता, कल्याण के पूर्व विधायक नरेंद्र पवार, उल्हास नगर के पूर्व विधायक पप्पू कलानी,उल्हासनगर महानगर पालिका से पूर्व नगरसेवक प्रभुनाथ गुप्ता और तेलंगाना से ग्लोबल कैरियर के अशोक कुमार साहू, संगठन के महाराष्ट्र अध्यक्ष ब्रिजेश गुप्ता, संगठन की महिला अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला गुप्ता, उद्योगपति संजय गुप्ता, गोविंद साहू, जय नारायण गुप्ता सहित समाज के गणमान्य व प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजुद रहे.