उल्हासनगर : वरप व कांबा गांव जो कि 141 विधानसभा क्षेत्र उल्हासनगर के अंतर्गत आता है उसकी सीमा पर कल्याण मुरबाड़ रोड़ के बगल में स्थित तालाब के सुशोभीकरण के कार्य, सीसी रोड़ समेत अन्य कार्यों का भूमिपूजन विकास के कर्णधार भाजपा विधायक कुमार आयलानी के द्वारा किया गया।
इस दौरान बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे और कुमार आयलानी आगे बढ़ो के जयघोष के साथ सभी उत्साहित दिखे।
इस दौरान वरप व कांबा के ग्रामीणों द्वारा विधायक कुमार आयलानी का भव्य स्वागत किया गया और ग्रामीणों ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए अब तक का सबसे कर्मठी विधायक बताया। तालाब का सौंदर्यीकरण, जॉगिंग ट्रैक, शौचालय, समाज हॉल, पीने के पानी की व्यवस्था समेत तालाब में लोग नौका विहार कर सकें इसकी भी व्यवस्था की जा रही है ऐसा विधायक कुमार आयलानी ने बताया।
बड़ी संख्या में उपस्थित युवाओं, महिलाओं व ग्रामीणों की उपस्थिति यह साबित करती है कि विधायक कुमार आयलानी न केवल शहर बल्कि गांव में भी उतनी ही लोकप्रियता है।
कुमार आयलानी ही फिर से विधायक बनें इसके पीछे ग्रामीणों का तर्क है कि अन्य आमदारों से मिलने के लिए सुरक्षा के तमाम स्तरों को पार करना होता है लेकिन कुमार आयलानी हमेशा जनता के लिए बेरोकटोक उपलब्ध रहते हैं।
एक बच्चा भी अगर उनके पास किसी कार्य के लिए जाता है तो वह निराश नही लौटता ऐसे ही सर्व सुलभ आमदार ही हमें फिर से चाहिए ऐसा उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा।
विधायक कुमार आयलानी ने कहा कि वह उनके क्षेत्र में आने वाले गांवों को भी आधुनिक व सभी सुविधाओं से युक्त बनाने के लिए संकल्पबद्ध हैं और लगातार गांवों के विकास के लिए निधि उनके द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है।
कार्यक्रम के दौरान सिंधु साहित्य अकादमी के अध्यक्ष महेश सुखरमानी,मनोहर खेमचंदानी,अजित सिंग लबाना,राम चार्ली पारवानी,सरपंच हरिदास सवार, दत्ता भोईर,योगेश देशमुख,महेश देशमुख, मधुकर सिरोसे, आश्विन जी भोईर, संदीप पावशे, राकेश भोईर, राजेश बनकरी, संतोष पावशे, विट्ठल पवावशे, अरुण सुरवसे समेत बड़ी संख्या में महिलाएं व युवक उपस्थित रहे।