दोस्तों लंबे समय से जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर का सभी को इंतजार था आखिरकार कंपनी ने उसकी डिलीवरी शुरू कर दी है. यहां आज हम बात कर रहे हैं Ola S1 Air की.
ओला ने इसको एक बजट स्कूटर के तौर पर पेश किया है ये एस1 एक्स और एस1 प्रो जनरेशन 2 के बीच का मॉडल है. कंपनी को Ola S 1 Air के लिए अभी तक 50 हजार से भी ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं और अब 100 शहरों में इसकी डिलीवरी शुरू कर दी गई है.
बाकि शहरों में भी कंपनी जल्द ही इस स्कूटर को डिलीवर करना शुरू करेगी. एस 1 एयर की एक्स शोरूम कीमत की बात की जाए तो ये 1.20 लाख रुपये में उपलब्ध है.
एस 1 एयर की मांग को देखते हुए कंपनी ने अपने प्रोडक्शन को भी हाल ही में बढ़ा दिया है. स्कूटर की बात की जाए तो ये जेन 2 प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है और इसमें अपडेटेड बैटरी पैक दिया गया है जो इसकी टॉप स्पीड और रेंज को काफी बढ़ा देता है.
जबर्दस्त मिलेगी बैटरी
ओला एस 1 एयर में कंपनी ने अपडेटेड बैटरी पैक दिया है जो 3 किलोवॉट का बैटरी पैक दिया है. साथ ही 6 किलोवॉट की बीएलडीसी हब मोटर दी गई है जो इसे 8 बीएचपी की पावर और 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देती है. स्कूटर केवल 3.3 सेकेंड में 40 किलोमीटर और 5.7 सेकेंड में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है. वहीं इसकी रेंज की बात की जाए तो ये सिंगल चार्ज में 151 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. स्कूटर को सामान्य चार्जर से चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है. वहीं एस1 एयर में आपको हाइपर मोड, फास्ट चार्जिंग और अलॉय व्हील का ऑप्शन नहीं मिलता है.
शानदार डिजाइन
ओला एस1 एयर में आपको टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स, फ्लैट फुटबोर्ड और 34 लीटर का अंडर सीट बूट स्पेस दिया गया है. स्कूटर को आप डुअल टोन कलर में भी ले सकते हैं. इसमें आपको मैटालिक और मैट फिनिश के साथ ब्लैक आउट पैनल मिलेंगे. एस 1 एयर आपको स्टेलर ब्लू, नियॉन, पोर्सिलीन वाइट, कोरल ग्लैम, लिक्विड सिल्वर और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन में ले सकते हैं. फिलहाल स्कूटर ओला एक्सपीरिएंस सेंटर और एप के जरिए बुक किया जा सकता है. स्कूटर की बुकिंग 10 हजार रुपये से की जा सकती है.