आजतक आपने फ़िल्मों में या फिर कल्पना में ही किसी कार को हवा में उड़ते हुए देखा होगा. लेकिन आपको बता दें कि अब इस तरह के कार आप हक़ीक़त में देख सकते है. जल्द ही इस तरह के कार रोड पर नहीं, हवा में भी दौड़ने वाली कार आपको आपके आस पास में दिखेंगी और आप भी इस कार को ख़रीद सकेंगे.
हवा के अलावा सड़कों पर भी दौड़ेगी कार
अमेरिका में स्थित Aska नामक कंपनी ने दरअसल इस कार को तैयार किया है. इस उड़नेवाली कार का नाम Aska A5 रखा गया है जिसे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो के दौरान मार्केट में सामने लाया गया है। यह दुनियां की सबसे पहली उड़नेवाली कार होगी जिसे एक बार चार्ज करने पर आप 402 km की दूरी तय कर सकते है. जिसमें एक साथ 4 लोग बैठ सकते है.
2026 में यह गाड़ी मार्केट में आधिकारिक रुप में लाँच होने की उम्मीद
अगर सूत्रों की माने तो कम्पनी ने इसकी ओंडमैंड राइडिंग सर्विस को स्टार्ट किया है। वर्ष 2026 में यह गाड़ी मार्केट में आधिकारिक रुप में लाँच होने की उम्मीद है. जो की पहले अमेरिका के प्रमुख शहरों में बिकेगा बाद में एनी देशों में भी मिलना शुरू हो जायेगा.
कैसे दिखेगी कार
उड़ने वाली इस कार में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल हुआ है और दिखने में इस कार का लुक वाइज चार्टेड प्लेन की तरह लगता है। इस कार के विंग फोल्डेबल आते हैं जिसमें 6 रोटर लगाए गए हैं।
आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो. अगर ऐसा है तो कृपया इस खबर को अपने फेसबुक या ट्विटर पर शेयर करे ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके.