डोंबिवली के लोगों को अब मेट्रो के काम से होने वाली ट्रैफिक से मिलेगी राहत, जानिए पूरी खबर
मेट्रो के पिलर बनाने के लिए शुरू काम के वजह से रोड के मध्य में बैरिकेड लगाए गए है जिससे रोड का चौड़ाई कम हो गया है ऐसे में प्रतिदिन हो रही ट्रैफिक से लोग परेशान है.
डोंबिवली में कल्याण- तलोजा मेट्रो Kalyan- Taloja Metro Line के काम के वजह से कल्याण शील रोड पर हो रहे ट्रैफिक के चलते गुरुवार को एमएमआरडीए ने सभी विभाग की मीटिंग बुलाई जिसमे इस रोड पर ट्रैफिक कम करने के लिए बहुत से महत्वपूर्ण फैसले लिए गए.
मीटिंग के दौरान डोंबिवली में चल रहे मेट्रो के पिलर के काम के दौरान अल्टरनेट रूट पर ट्रैफिक डायवर्ट करने तथा जब तक कल्याण शील रोड के चौड़ीकरण का काम वहा प्रभावित होने वाले लोगों को मुआवजा देकर पूरा नहीं होता तब तक इस रोड पर एमएमआरडीए द्वारा शुरू मेट्रो काम के अलावा दूसरी जगह काम शुरू नही करने का फैसला लिया गया है.
मीटिंग में यह फैसला हुआ की जब तक कल्याण शील रोड के चौड़ीकरण का काम पूरा नहीं होता तब तक शील फाटा से तलोजा के दरम्यान मेट्रो का काम किया जायेगा.
आपको बता दे कल्याण को नवी मुंबई वाया तलोजा से जोड़नेवाले महत्पूर्ण मेट्रो का काम हालही में डोंबिवली से गुजरनेवाले कल्याण शील रोड पर बड़े जोर शोर से शुरू हुआ है.
यह महत्वपूर्ण रोड कल्याण डोंबिवली को नवी मुंबई से जोड़ता है ऐसे में मेट्रो के पिलर बनाने के लिए शुरू काम के वजह से रोड के मध्य में बैरिकेड लगाए गए है जिससे रोड का चौड़ाई कम हो गया है ऐसे में प्रतिदिन हो रही ट्रैफिक से लोग परेशान है.
वही बुधवार को इसी ट्रैफिक के बीच एक ट्रक बंद पड़ने से काफी देर तक कई गाड़ियां जाम में फसी थी जिसके कारण एक स्कूल की कई बसे समय पर क्लास नही पहुंच पा रही थी जिसके कारण उन्होंने 5 वी कक्षा से लेकर 8 वी कक्षा के बच्चो को छुट्टी दे दी थी जिसके कारण शहर से विधायक राजू पाटिल ने MMRDA से इस ट्रैफिक की समस्या का हल निकालने की मांग की.
जिसके बाद एमएमआरडीए ने यह मीटिंग बुलाई जिसमे आचार संहिता के वजह से राजू पाटिल और सांसद शामिल नहीं हो सके लेकिन एमएमआरडीए के अधिकारियों के अलावा, KDMC कमिश्नर, MSRDC के अधिकारियों के अलावा रेवेन्यू विभाग के लोग शामिल हुए जिसमे ट्रैफिक को कम करने को लेकर अहम फैसले लिए गए.