One Plus Mobile below 20,000: दोस्तों अगर आप कम कीमत में अच्छा मोबाइल खरीदना चाहते है तो आज आज आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल प्रीमियम क्वालिटी का मोबाइल बनाने वाली कंपनी वन प्लस ने हालही में महज 20 हजार के रेंज में 105 मेगा पिक्सेल के साथ एक बढ़िया मोबाइल फ़ोन OnePlus Nord CE 3 Lite 5G लांच किया है.
आपको बता दे कि वन प्लस हमेशा अपने क्वालिटी वाले मोबाइल फ़ोन के लिए जाना जाता है जिसकी कैमरा क्वालिटी और बिल्ड क्वालिटी काफी बढ़िया होती है.
ऐसे में आज हम आपको आज बताएँगे OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के बारे में कि आखिर कौन से इस फ़ोन के फीचर्स है जो इस मोबाइल को बनाते है खास.
मोबाइल के फीचर्स
कैमरा: 108 MP का मुख्य कैमरा; 2MP डेप्थ-असिस्ट लेंस और 2MP मैक्रो लेंस;
फ्रंट (सेल्फी) कैमरा: 16MP
कैमरा में मिलने वाले मोड़:
Hi-res 108MP मोड, 3x लॉसलेस ज़ूम, फोटो, वीडियो, नाइटस्केप, एक्सपर्ट, पैनोरमिक, पोर्ट्रेट, मैक्रो, टाइम-लैप्स, स्लो-मोशन, लॉन्ग एक्सपोज़र, डुअल-व्यू वीडियो, टेक्स्ट स्कैनर, 1080p/720p @30fps, वीडियो ज़ूम: 1080P@30fps, 720P@30fps, स्लो मोशन: 720P@120fps, टाइम-लैप्स: 1080P@30fps, स्थिर वीडियो EIS सपोर्ट
डिस्प्ले: 6.72 इंच; 120 हर्ट्ज, FHD+(1080×2400)
ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 13.1 पर आधारित ऑक्सीजन ओएस
प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5जी
बैटरी और चार्जिंग: 67W SUPERVOOC
बैटरी: 5000 MAH बैटरी
खासियत
-इस कैमरा में 105 मेगापिक्सल का कैमरा और बाकी कैमरे के विशेषताओं के कारण इस फोन से बढ़िया क्वालिटी के फोटोज निकलते है. इस फ़ोन में नए टेक्नोलॉजी के ज्यादातर सारे मोड्स मौजूद है.
-इस मोबाइल में 5000 MAH की बैटरी की कैपसिटी जिससे यह मोबाइल पूरा दिन आराम से इस्तेमाल किया जा सकते है.
5 Best One Plus Mobile at Best Price
5 Best One Plus Mobile at Best Price
5 Best One Plus Mobile at Best Price
– बड़ा डिस्प्ले यानी आप इसमें आराम से अपने ऑफिस के छोटे मोटे काम कर सकते है. इसके आलावा मूवीज और विडियोस देखने के लिए भी यह बेस्ट फ़ोन है.