डोंबिवली रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म नंबर 5 पर शेड ना लगे होने के कारण बारिश में सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी समस्या झेलनी पड़ रही है. यात्रियों ने इस बारे में वीडियो के माध्यम से सेंट्रल रेलवे से अपील किया है कि यात्रियों की असुविधा को देखते हुए तुरंत शेड लगाया जाय.
आपको बता दे डोंबिवली को बेडरूम सिटी भी कहा जाता है जहा ज्यादातर लोग नौकरी करने मुंबई जाते है और उसके लिए लोकल ट्रेन का इस्तेमाल करते है ऐसे में डोंबिवली रेलवे स्टेशन पर हमेशा गर्दी देखी जाती है.
वही सेंट्रल रेलवे के सूत्रों की माने तो डोंबिवली रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन का काम शुरू है जिसके तहत बहुत से काम स्टेशन पर हो रहे है ऐसे में कुछ महीने पहले प्लेटफार्म नंबर 2 के कुछ हिस्सों और पांच नंबर प्लेटफार्म के शेड को हटाया गया है.
अगर यात्रियों की माने तो प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर शेड नही होने के कारण उन्हें काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.
यात्रियों का कहना है गर्मी में उन्हे इतनी दिक्कत नहीं हुई लेकिन अब बरसात शुरू हो गया है बावजूद इसके अब तक शेड नही लग पाया है जिसके कारण ट्रेन पकड़ने या फिर उतरते समय यहां बरसात के समय दिक्कत हो जाती है.
डोंबिवली में रहनेवाले प्रथमेश जोशी जो प्रतिदिन घाटकोपर नौकरी के लिए डोंबिवली स्टेशन से जाते है उनके मुताबिक तेज बारिश के चलते ट्रेन से उतरते समय बड़ी दिक्कत हो जाती है.
वही प्लेटफार्म नंबर 2 पर भी जहा MRVC द्धारा काम किया जा रहा है वहा भी कुछ जगह पर शेड नही होने के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.
वही यात्रियों की परेशानी को देखते हुए कुछ यात्रियों ने बारिश में हो रही असुविधा का वीडियो बनाते हुए उसे सेंट्रल रेलवे को X पर tag करते हुए सेंट्रल रेलवे से जल्द इस समस्या का हल निकालने की मांग कर रहे है.
वही इस बारे में पूछे जाने पर सेंट्रल रेलवे के अधिकारी ने बताया की प्लेटफार्म नंबर 5 पर शेड लगाने का टेंडर दिया गया है और काम जुलाई महीने के अंत तक हो जायेगा जबकि प्लेटफार्म नंबर 2 के छोटे हिस्से में जहा शेड नही है वहा शेड का काम इसी महीने के अंत तक हो जायेगा.