कल्याण में पुलिस ने एक दिल्ली के रहनेवाले बाइक टैक्सी चलाने वाले ड्राइवर को नकली नोटों के चलन के लिए गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से 500 के नकली कुल 13000 के नोट बरामद किए है.
मिली जानकारी के अनुसार कल्याण की महात्मा फुले पुलिस को जानकारी मिली थी की कल्याण स्टेशन के पास एक व्यक्ति वहा के हॉकर से जाली नोट देकर खरीदी कर रहा है.
जानकारी मिलते ही सीनियर इंस्पेक्टर शैलेश शालवी की टीम ने आरोपी अंकुश सिंह को धर दबोचा.
सालवी के मुताबिक जांच में पता चला की सिंह दिल्ली का रहनेवाला है और वहा टैक्सी बाइक चलाता है उसके पास से पुलिस ने 500 रुपए के कुल 13000 रुपए के नोट बरामद किए है.
जांच में आरोपी ने बताया है कि उसे दिल्ली के किसी शक्श ने नोट दिया है और आगे की जांच जारी है.
पुलिस को जानकारी मिली है कि सिंह ज्यादातर फल या फिर सब्जी वालों को अपना शिकार बनाता था जिनसे वह 50 या फिर 100 रुपए के समान खरीदकर उन्हे 500 की जाली नोट देकर बाकी के रुपए ले लेता था.