महाशिवरात्री के मौके पर देशभर में यह त्योहार जोरो शोरों में मनाया गया. इस दौरान लोग भक्तों की सेवा के लिए कई जगह प्रसाद, जलपान और फलाहार की सुविधा भी उपलब्ध करते है.
इसी के तहत कल्याण के भगवा तलाव (काला तलाव) स्थित शिव मंदिर पर दर्शन के लिए आए भक्तों के लिए साहू तेली समाज वेल्फेयर सेवा संस्था की तरफ से सभी भक्तों के लिए जलपान व फलाहार की हर साल व्यवस्था की जाती है.
इस वर्ष भी इसी तरह संस्था द्वारा हजारों श्रद्धालुओं के लिए जलपान एव फलाहार की व्यवस्था की थी. जिसमें हजारों की संख्या में शिव भक्तों ने जलपान और फलाहार का लुत्फ उठाया.
संस्था द्वारा यह सातवां साल था जब महाशिवरात्री के अवसर पर यह कार्यक्रम रखा गया. इस सेवाभावी कार्यक्रम में शामिल होने साहू समाज के अलावा शहर के अन्य समाज के कई गणमान्य उपस्थित हुए.
संस्था के कल्याण शहर अध्यक्ष शिवलाल साहू ने बताया कि इस कार्यक्रम में संस्था के सभी पदाधिकारी मिलकर अपना योगदान देते है. शिवलाल साहू जी के मुताबिक उन्हें इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानीय पूर्व नगरसेवक सचिन बासरे का बहुत सहयोग मिलता है.
इस साल इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे अतिथि के तौर पर उल्हासनगर महानगर पालिका के वरिष्ठ पूर्व नगरसेवक प्रभुनाथ गुप्ता, वरिष्ठ समाजसेवी भैय्यालाल रामदुलार गुप्ता, सुनील चौधरी, दीनानाथ गुप्ता और लल्लन प्रसाद गुप्ता के अलावा और भी अन्य कई गणमान्य शामिल हुए.
यह प्रसाद वितरण कार्यक्रम कल्याण शहर अध्यक्ष शिवलाल शाहू जी एवं सर्व पदाधिकारीगण जिसमें भैय्यालाल गुप्ता, अरविंद गुप्ता, सीए सचिन गुप्ता, नंदलाल गुप्ता, नरेंद्र नवल तेली, राजकुमार गुप्ता, संतोष बालू गुप्ता, राजू गुप्ता, सतीश गुप्ता महेश गुप्ता, मनोज दशरथ गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, संतोष बालू गुप्ता , राजेश (राजू) गुप्त ,उषा शिवलाल शाहू, पुष्पा गुप्ता, पिंकी तेली तथा अन्य कई गणमान्य की उपस्थिति में संपन्न हुआ.