दोस्तों आज हम बात करेंगे Small house decoration ideas की अगर आपका घर छोटा है तो कैसे आप उसे सजाये की आपका घर छोटा ना लगे. कई बार ऐसा देखा गया है कि लोग छोटे घरों को इस तरह सजाते है जिससे ऐसा लगता है उनका घर बड़ा है. आज हम आपको भी ऐसे ५ टिप्स देंगे जिससे आपका घर भी छोटा होने के बावजूद अच्छा और बड़ा दिखेगा.
भारी फ़र्नीचर या गहरे रंग लगाने से बचे
दोस्तों अगर आपका घर छोटा है तो आपको अपने घर में बडे साइज़ के फ़र्नीचर से बचना चाहिये. आप बहु उद्देशीय फ़र्नीचर का भी इस्तेमाल कर सकते है जैसे सोफा और बेड के जगह सोफा कम बेड का इस्तेमाल कर सकते है जिससे दिन में वह जगह कम घेरेगा और रात के समय बेड की भी ज़रूरत पूरी करेगा. इसके अलावा घर में आप गहरे (डार्क) कलर का इस्तेमाल मत कीजिए. यही नहीं आप घर में इस्तेमाल किए जाने वाले पर्दे भी हल्के कलर के लीजिए क्योंकि डार्क कलर से घर छोटा और भरा भरा दिखता है.
हल्के रंग के बेड शीट
दोस्तों घर में कलर और फ़र्नीचर के अलावा आपको अपने बेड शीट और सोफ़े के कलर को भी लाइट कलर का इस्तेमाल करना चाहिये. आपको अपने दीवार को भी हल्के कलर का रखना चाहिये और सोफ़े और बेड शीट के कलर को ध्यान में रखकर घर का कलर करना चाहिए. यह आपको घर छोटा दिखने के अलावा एक अलग ही सुखद अनुभव भी देगा.
आराम कक्ष
आपको अपने छोटे आराम कक्ष या यूँ कहे बेडरूम में स्थित बेड पर अनावश्यक समान रखने से बचना चाहिए. आपके बेडरूम में आपके कपड़े रखने वाले कपाट के बाहर एक भी सामान बाहर नहीं दिखे ऐसा इंतज़ाम करना चाहिये इससे आपका बेडरूम भलेही छोटा हो लेकिन दिखने में बड़ा और अच्छा दिखेगा. आपको बेडरूम में डार्क कलर के क़ालीन के जगह खूबसूरत डिज़ाइन वाला ग़लीचा बिछाना चाहिए.
हाल रूम
अगर आपका घर ज़्यादा छोटा है तो आप आराम कक्ष में सोफा रखने के बजे आरामदायक गद्दे का भी इस्तेमाल कर सकते है इसके साथ बढ़िया कुशन और ट्यूब तकिया रख सकते है. समान से भरे छोटे रूम में सोफ़े के जगह खूबसूरत कुर्सिया लगा सकते है जो जगह भी कम घेरेंगे और आपका घर थोड़ा ख़ाली और थोड़ा बड़ा दिखेगा.
वाल माउंटेड रेक का करे इस्तेमाल
आपको ज्यादा जगह घेरने वाले भारी फर्नीचर के बजाय कम जगह लेने वाले फर्नीचर या फिर मेज का इस्तेमाल करे. फर्श पर ज्यादा सामान की भीड़ से बचने के लिए वॉल माउंटेड रैक (दीवार में फिट हो जाने वाले रैक) लगाएं। इससे काफी स्पेस मिलेगा और आपका छोटा घर भी ज़्यादा भरा हुआ नहीं दिखेगा.