- लोकसभा चुनाव परिणाम अब तेजी से आ रहे हैं। अब तक के आंकड़ों के मुताबिक एनडीए को बहुमत तो मिल गया है लेकिन इंडिया गठबंधन का भी प्रदर्शन कमतर नहीं कहा जा सकता है!
- लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती आज सुबह से जारी है और अब कई सीटों के अंतिम नतीजे भी आने लगे हैं। अब तक के रुझानों के मुताबिक भाजपा 242 लोकसभा सीटों पर आगे चल रही है और बहुमत से 30 सीट दूर है। वहीं उसकी सहयोगी पार्टियों जेडीयू ने 14 और टीडीपी ने 16 सीटें हासिल की हैं। चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) ने 5 सीटों पर बढ़त बना रखी है। इस तरह एनडीए के सहयोगियों को मिलाकर तीसरी बार मोदी सरकार बन सकती है।
वहीं ये नतीजे विपक्ष के लिए भी खुशखबरी लेकर आया है। 10 सालों के बाद पहली बार कांग्रेस सेंचुरी की ओर बढ़ रही है तो वहीं विपक्ष भी 200 से ज्यादा सीटें ले आया है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक भाजपा 242 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस ने 99 सीटों पर बढ़त बना रखी है। यूपी के रुझान सबसे ज्यादा चौंकाने वाले हैं, जिसे भाजपा अपना गढ़ मानती रही है। यहां अब तक भाजपा 36 सीटों पर ही आगे है, जबकि समाजवादी पार्टी ने 33 सीटों पर बढ़त बना रखी है। यूपी की ही अमेठी लोकसभा सीट से स्मृति इरानी कांग्रेस कैंडिडेट किशोरी लाल शर्मा के मुकाबले पीछे चल रही हैं।
रायबरेली लोकसभा सीट से राहुल गांधी आगे चल रहे हैं। यही नहीं रत्नागिरी सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट से उतरे केंद्रीय मंत्री नारायण राणे पीछे हैं। हरियाणा की गुरुग्राम लोकसभा सीट से राव इंद्रजीत सिंह पीछे चल रहे हैं, जो मोदी सरकार में मंत्री हैं। नतीजों से पहले ज्यादातर एग्जिट पोल बीजेपी की अगुआई वाले एनडीए गठबंधन को जबरदस्त बहुमत दे रहे थे। वहीं कांग्रेस का दावा है कि वह कम से कम 295 सीटों पर जीत रही है। धीरे-धीरे राजनीतिक तस्वीर साफ होने लगेगी। दोपहर बाद तक पता चल जाएगा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं या फिर इस बार विपक्षी दलों वाले इंडिया गठबंधन ने सत्तारूढ़ दल के सामने चुनौती खड़ी कर दी।
बता दें कि देश की कुल 543 लोकसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान कराए गए थे। कुल 8360 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हुई है। अंतिम चरण के मतदान के बाद ज्यादातर ‘एग्जिट पोल’ के पूर्वानुमानों में एनडीए गठबंधन को 400 पार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के करीब दिखाया गया है, वहीं ‘इंडिया’ गठबंधन के लिए 180 सीटों के आंकड़े तक पहुंचने का अनुमान जताया गया है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव परिणाम के साथ ही आंध्र प्रदेश और ओडिशा के विधानसभा चुनावों के नतीजों का भी ऐलान किया जा रहा है। लोकसभा की 542 सीटों पर ही मतगणना होनी है क्योंकि गुजरात की सूरत सीट पर बीजेपी प्रत्याशी को पहले ही निर्विरोध विजयी घोषित किया जा चुका है।
मतगणना के लिए सभी राज्यों के जिला मुख्यालयों पर मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। सभी मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था है। सबसे पहले सभी मतदान केंद्रों पर डाक मतपत्रों की गिनती शुरू कराई जाएगी। उसके आधे घंटे के बाद ईवीएम मशीनों की और अंत में पांच-पांच वीवीपैट की गणना की जाएगी। भाजपा अगर सत्ता में आती है, तो मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के उस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे, जिसमें उन्होंने अपनी पार्टी को लगातार तीन चुनावी जीत दिलाई थी। अगर वह विफल होते हैं, तो वह रिकॉर्ड से चूक जाएंगे।
Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: पश्चिम बंगाल में बहरमपुर सीट पर टीएमसी के यूसुफ पठान की जीत हुई है। इस सीट पर कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी हार गए हैं। नई दिल्ली सीट पर बीजेपी की बांसुरी स्वराज जीत गई हैं। महाराष्ट्र के भिवंडी में केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल हार गए हैं
Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: विदिशा से शिवराज सिंह चौहान की रिकॉर्ड जीत
Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: मध्य प्रदेश की विदिशा सीट पर शिवराज सिंह चौहान रिकॉर्ड 8 लाख वोटों से जीते हैं। संभव है कि यह मार्जिन सबसे बड़ा मार्जिन हो। बता दें कि मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर बीजेपी जीत रही है। यहां कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। वहीं शिवराज सिंह चौहान की इतनी बड़ी जीत उनकी लोकप्रियता को बयां करती है।
Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: वाराणसी सीट पर जीते पीएम मोदी
Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: वाराणसी सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीत गए हैं। हालांकि तीन बार में यह उनकी सबसे छोटी जीत है। कांग्रेस के अजय राय को पीएम मोदी ने डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से हराया है।
Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: उत्तर प्रदेश में फैजाबाद सीट से बीजेपी की हार हुई है। यहां से प्रत्याशी लल्लू सिंह एसपी प्रत्याशी अवधेश प्रसाद रावत से 40 हजार वोट से हार गए हैं। बता दें कि चुनाव के दौरान बीजेपी ने राम मंदिर के नाम पर प्रचार किया था। हालांकि इस सीट पर बीजेपी की हार से पता लगता है कि जनता ने इस मुद्दे को खारिज कर दिया। फैजाबाद सीट एक सामान्य सीट थी।
Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: बहुमत से पीछे रहने वाली बीजेपी को इस बार सरकार बनाने के लिए टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू और जेडीयू के नीतीश कुमार का ही सहारा है। बीजेपी 240 सीटों के आसपास जीत सकती है। वहीं जेडीयू 14 और टीडीपी 16 सीटों पर आगे
Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट पर स्मृति ईरानी 1 लाख 19 हजार वोटों से पीछे हो गई हैं। कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा इस सीट पर जीत की ओर हैं। वहीं बाराबंकी सीट पर कांग्रेस के तनुज पुनिया 2 लाख से ज्यादा वोटों से आगे हैं। फैजाबाद सीट पर बीजेपी के लल्लू सिंह अपने प्रतिद्वंद्वी अवधेश प्रसाद से 29 हजार वोटों से पीछे हो गए हैं।
Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: बारामती सीट पर लड़ाई ननद और भौजाई के बीच थी। यहीं एनसीपी शरद की सुप्रिया सुले जीत गई हैं. वहीं अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार की हार हुई है। अमरावती सीट से बीजेपी प्रत्याशी नवनीत राणा भी चुनाव हार गई हैं। वहीं हैदराबाद सीट पर असदुद्दीन ओवैसी की जीत हुई है और बीजेपी की माधुरी लता हार गई हैं।
Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: बीजेपी ने जश्न की तैयारी शुरू कर दी है। शाम को पांच बजे कार्यकर्ताओं और नेताओ ंको बीजेपी कार्यालय में बुलाया गया है। वहीं धीमी काउंटिंग की शिकायत को लेकर कांग्रेस चुनाव आयोग पहुंची है। प्रधानमंत्री शाम को बीजेपी कार्यालय जाएंगे।
Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: जनता दल यूनाइटेड (जद-यू) के महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा बनी रहेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करेगी। जनता दल-यू के मुख्य प्रवक्ता श्री त्यागी ने मंगलवार को यहां कहा कि पार्टी राजग में बनेगी रहेगी और अपना रास्ता नहीं बदलेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी इस मुद्दे पर विपक्षी नेताओं के साथ बातचीत नहीं करेगी। लोकसभा चुनावों में बिहार में जनता दल-यू का प्रदर्शन शानदार रहा है और वह 14 सीटों पर आगे चल रही है। श्री त्यागी ने कहा, “श्री नीतीश कुमार कल प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर पटना लौटे हैं। हम अपने पुराने रुख पर कायम हैं। जनता दल-यू श्री कुमार के नेतृत्व में फिर एक बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में अपनी भरोसा व्यक्त करता है और हम राजग में ही बने रहेंगेलिए
Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: जम्मू कश्मीर में महबूबा और उमर दोनों ने मानी हार
Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को संसदीय चुनावों के लिए चल रही मतगणना के बीच में ही पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों में अपनी हार स्वीकार कर ली। नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उमर अब्दुल्ला निर्दलीय अब्दुल राशिद शेख से दोपहर डेढ़ बजे तक 1.30 लाख से अधिक वोटों के अंतर से पीछे चल रहे थे। राशिद शेख टेरर फंडिग के मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं और उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था
Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी 3 सीटों पर जीती है और 237 पर आगे है। कांग्रेस 1 पर जीती है और 98 पर आगे है। समाजवादी पार्टी 35 पर आगे है। टीएणसी- 30, डीएमके- 21, टीडीपी- 16, जेडीयू- 14 और शिवसेना यूबीटी 10 सीटों पर आगे चल रह
Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: शरद पवार बोले- किसी से नहीं की बात
Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: शरद पवार ने कहा है कि उन्होंने जेडीयू या फिर टीडीपी किसी से बात नहीं की है। पवार ने कहा कि वह इंडिया गठबंधन के साथ रहेंगे। वहीं इंडिया गठबंधन की भी बैठक आज शाम को हो सकती है
Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव की मतगणना के बीच दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के मुख्यालय में जश्न का माहौल है जबकि चुनाव में उसकी सहयोगी रही आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय में सन्नाटा पसरा है।कई राज्यों में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए एआईसीसी कार्यालय के बाहर ढोल और नगाड़ों की गूंज सुनाई दे रही है, जबकि पार्टी समर्थक और कार्यकर्ता नाच-गाकर जश्न मना रहे हैं।
Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: चंडीगढ़ सीट पर कांग्रेस के मनीष तिवारी की जीत
Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस के मनीष तिवारी जीत गए हैं। उन्होंने भाजपा के संजय टंडन को 3800 वोटों से मात दी। पहले राउंड से एकतरफा मुकाबला रहा और 15 वें राउंड तक मनीष तिवारी ने लीड कायम रखी।
Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: इस समय के आंकड़ों की बात करें तो एनडीए 293 सीटों पर बढ़त बनाए हैं। इसके अलावा 233 सीटों पर इंडिया की बढ़त है। अन्य 17 सीटों पर आगे है। टीडीपी को 16 और जेडीयू ने 14 सीटों पर बढ़त बनाई है।
Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: इस समय के आंकड़ों की बात करें तो एनडीए 293 सीटों पर बढ़त बनाए हैं। इसके अलावा 233 सीटों पर इंडिया की बढ़त है। अन्य 17 सीटों पर आगे है। टीडीपी को 16 और जेडीयू ने 14 सीटों पर बढ़त बनाई है।
Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटों में से राज्य में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) और उसके सहयोगी दल 37 सीटों पर जीत की ओर अग्रसर हैं तथा अन्नाद्रमुक और भाजपा के सहयोगी पीएमके को एक-एक सीट मिल सकती है। निर्वाचन आयोग के नवीनतम रुझानों में यह जानकारी मिली है।
तमिलनाडु में पहली बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मत प्रतिशत 10 फीसदी के पार गया है। उसे अभी तक 10.21 प्रतिशत वोट मिले हैं। हालांकि, भाजपा का कोई भी प्रत्याशी किसी सीट से आगे नहीं है।
Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी सुल्तानपुर सीट पर 26 हजार वोटों से पीछे चल रही हैं। यहां से सपा के रामभुआल प्रसाद आगे चल रहे हैं। वहीं नागौर सीट से आरएलपी के हनुमान बेनीवाल जीत गए हैं।
Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: पोरबंदर और नवसारी सीट पर बीजेपी की जीत; केरल में खुला खाता
Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: नवसारी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी पाटिल और पोरबंदर पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया जीत गए हैं। केरल की त्रिशूर सीट पर बीजेपी के सुरेश गोपी जीत गए हैं। इस तरह केरल में पहली बार बीजेपी का खाता खुल गया है।
Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: एनडीए का साथ नहीं छोड़ेगी टीडीपी
Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नाडयू ने स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी और के साथ नहीं जाएंगे और एनडीए के साथ ही रहेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने चंद्रबाबू नाडयू से बात की थी।