कल्याण में रेलवे स्कूल की कक्षा में सांप (Snake in school)
कल्याण में स्थित रेलवे के स्कूल में साप दिखने से थोड़े देर के लिए हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह जब स्कूल की एक कक्षा में साप दिखा तो लोगों में हड़कंप मच गया.
सुरक्षा की दृष्टि से लोगों ने क्लास रूम को खाली कर स्कूल के बच्चों को दूसरी कक्षा में भेज दिया. इसके बाद स्कूल ने वन्यजीव बचाव के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे WAAR फाउंडेशन की हेल्पलाइन पर संपर्क किया, जिसके बाद सर्प मित्र सतीश बोबडे ने मौके पर जाकर धामन सांप को सुरक्षित बचाया.
सतीश बोबडे ने बताया कि धामन सांप पूरी तरह से गैर जहरीला है और इससे इंसानों को कोई खतरा नहीं है और धामन सांप शहरी इलाकों में चूहों की संख्या कम करने में बड़ी भूमिका निभाती है.
वही WAAR संस्था के लोगों ने बताया की बचाए गए सांप को जल्द ही जंगल में छोड़ दिया जाएगा.