बदलती टेक्नोलॉजी और अपग्रेड होते नए फीचर्स के चलते हर महीने एक नया मोबाइल मार्किट में लांच होते रहता है. पिछले महीने फरवरी में Samsung Galaxy S23 सीरीज़ और OnePlus 11 5G को हमने लांच होते देखा। इसके अलावा देश में OnePlus 11R, Vivo Y100, OnePlus 11R और iQOO Neo 7 जैसे मिड-रेंज हैंडसेट भी मार्केट में आये। फरवरी में कई नए स्मार्टफोनों को पेश करने के बाद, मार्च महीने में मोबाइल कंपनियां अब कई नये मोबाइल को लांच करनेवाली है. Upcoming Mobile Phones to launch in March 2023 जिसमें मार्च महीने के पहले ही दिन कंपनी ने Vivo V27 Pro को लॉन्च किया, इसके अलावा Samsung, Realme और OnePlus जैसी बड़ी कंपनियां भी नए स्मार्टफोनों को लांच करने के लिए बाजार में तैयार है. आइये अब जानते हैं कि मार्च 2023 में लॉन्च होनेवाले स्मार्टफोन्स ( Upcoming smartphones in March 2023 ) कौन से हैं।
मार्च 2023 में लांच होने वाले मोबाइल फ़ोन्स ( Upcoming Mobile Phones to launch in March 2023)
Vivo V27 Pro
इस महीने में मार्च के पहले दिन Vivo ने Vivo V27 Pro 1 भारत में लॉन्च किया। वीवो V27 प्रो मोबाइल 1 मार्च 2023 को लॉन्च किया गया था। यह फोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट 6.78-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जो 1080×2400 पिक्सल (FHD+) के रिज़ॉल्यूशन की पेशकश करता है। यह 8GB, 12GB RAM के साथ आता है। Vivo V27 Pro Android 13 पर चलता है और यह 4,600mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी द्वारा संचालित है।जहां तक कैमरों का सवाल है, पीछे की तरफ Vivo V27 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा है दूसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा और तीसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा। सेल्फी के लिए इसमें सिंगल फ्रंट कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का सेंसर है।
Vivo V27 Pro Fun Touch OS 13 पर चलता है जो एंड्रॉइड 13 पर आधारित है और 128 GB, 256 GB इनबिल्ट स्टोरेज में आता है। Vivo V27 Proएक डुअल-सिम मोबाइल है जो नैनो-सिम मोबाइल स्वीकार करता है। Vivo V27 Pro का वजन 180 ग्राम है। इसे मैजिक ब्लू और नोबल ब्लैक रंगों में लॉन्च किया गया है.
Vivo V27 Pro पर कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.30, यूएसबी टाइप-सी, 3जी, 4जी और दोनों सिम कार्ड पर सक्रिय 4जी के साथ 5जी शामिल हैं। यह फोन आज यानी 11 मार्च 2023 से लोगों को भारत में मिलना शुरू हो जायेगा. इसकी कीमत रुपये 37490 से शुरू होती है।
Xiaomi 13 Pro भारत में 28 फरवरी 2023 को लॉन्च हुआ है। फ़ोन को Snapdragon 8 Gen 2, 6.78-इंच 2K फ्लेक्सिबल E6 AMOLED डिस्प्ले, LTPO पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट जैसे फीचरों के साथ आप इस फ़ोन को १० तारीख से खरीद पा रहे है। इसमें ट्रिपल Leica रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी 50MP Sony IMX989 सेंसर, 50MP टेलीफोटो लेंस (3X ऑप्टिकल ज़ूम) और 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मौजूद हैं।
32MP के फ्रंट कैमरा को आप सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। 12 जीबी रैम और 256 जीबी ऑन-बोर्ड स्टोरेज के लिए 79,999 रुपये की कीमत पर, Xiaomi 13 प्रो प्रीमियम पैकेज के रूप में है यह स्मार्टफोन रोजमर्रा की फोटोग्राफी को आसान और मजेदार बनाता है। यह शौकिया और पेशेवरों दोनों फोटोग्राफर के लिए एकदम दमदार फ़ोन है.
इसके अलावा इसमें आपको 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,820mAh की बैटरी भी मिलती है। फ़ोन का 12GB+256GB वैरिएंट 79,999 रूपए की कीमत पर रिलीज़ किया गया है, लेकिन बैंक डिस्काउंट के साथ इस पर 10,000 रूपए की छूट ले सकते हैं।
Realme GT 3
Realme GT 3 की खास बात है उसका 240W की चार्जिंग वाला टेक्नोलॉजी। इस फ़ोन की भी मार्च में लांच होने की सभावना है. इसके अलावा फ़ोन में पिछले साल का फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8+ Gen 1 होगा। बताया जा रहा है कि ये फ़ोन चीन में लॉन्च हुए Realme GT Neo 5 का ही ग्लोबल वर्शन होगा। इसके अलावा फ़ोन में आपको इसमें 144Hz AMOLED डिस्प्ले, 1.5K रेज़ॉल्यूशन, Sony IMX890 सेंसर के साथ 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा, 16MP फ्रंट कैमरा जैसे फ़ीचर आने के आसार हैं। भारत में ये फ़ोन मार्च 2023 के दूसरे सप्ताह में आ सकता है।
Oppo Find N2 Flip
Oppo ने कंपनी ने कन्फर्म किया है कि ये Oppo Find N2 Flip फ़ोन जल्दी ही भारत में दस्तक देगा। Oppo Find N2 Flip में 3.26-इंच की वर्टीकल कवर डिस्प्ले है जो इसके लगभग आधे हिस्से पर नज़र आती है। वहीँ Flip को खोलने पर 6.8-इंच की फुल एचडी+ फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले दी गयी है।
Oppo कंपनी के अनुसार, ये फ़ोन 5 साल के रिसर्च का नतीजा है और TUV Rheinland द्वारा फ़ोन को 4,00,000 बार फोल्ड और अनफोल्ड करने का सर्टिफिकेशन भी मिला हुआ है। Oppo Find N2 Flip में आपको 50+8 MP के ड्यूल रियर सेंसर और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। वहीँ बैटरी इसमें 4300mAh की है, जो 44W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। कंपनी ने फ़ोन के लांच डेट को भलेही ना बताया हो लेकिन सूत्रों का मानना है की यह इसी महीने में भारत में लांच हो सकता है।
Poco X5 GT
Poco भी Poco X5 सीरीज़ में नया स्मार्टफोन Poco X5 GT लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे हाल ही में भारतीय मानक ब्यूरो सर्टिफिकेशन साइट (BIS) पर देखा गया है। ये फ़ोन भी मार्च 2023 में आने की उम्मीद है। Poco X5 GT में 6.5-इंच की फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकती है। ये एक मिड-रेंज फ़ोन होगा, जिसमें Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट आने की अफवाहें हैं, लेकिन ये चिपसेट अभी लॉन्च नहीं हुआ है। वहीँ कुछ रिपोर्ट कहती हैं कि इसमें Snapdragon 7 Gen 1 आएगा। इसके अलावा आपको इसमें 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी सेंसर मिलेगा। इसके अलावा फ़ोन में 67W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी आने के कयास लगाए जा रहे हैं।
OnePlus Nord 3