मुंबई की मीडिया में जाना माना नाम और वरिष्ठ टीवी पत्रकार विकास श्रीवास्तव Vikas Shrivastava के बारे में बड़ी खबर आई है. जानकारी के मुताबिक विकाश श्रीवास्तव ने हिंदी न्यूज चैनल ‘लाइव टाइम्स’ में बतौर मुंबई ब्यूरो चीफ के पद पर ज्वॉइन किया है.
वह इसके पहले हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया न्यूज’ में मुंबई के ब्यूरो चीफ के पद पर काम कर रहे थे. इंडिया न्यूज में काम के दौरान विकास श्रीवास्तव ने कई बड़ी खबरे ब्रेक की यही नहीं इस दौरान उन्होंने देश के कई बड़े नेताओं का इंटरव्यू भी किया जिसे लोगों ने काफी सराहा भी जिसमे प्रमुख तौर पर केंद्रीय परिवार मंत्री नितिन गडकरी, पियूष गोयल, प्रफुल्ल पटेल, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र श्रीकांत शिंदे और भाजपा की फायर ब्रांड नेता नवनीत राणा भी शामिल है.
विकास श्रीवास्तव के पत्रकारिता की शुरुवात 2002 में देश के नंबर 1 चैनल आज तक से हुई जहा उन्होंने कई वर्षो तक काम किया. आज तक में काम के दौरान उनके भाषा की पकड़ और खबरों को बेहद अलग अंदाज में पेश करने की शैली के कारण वह आजतक का मुंबई से बनने वाले मुंबई मेट्रो बुलेटिन में कई बार बतौर एंकरिंग भी करते दिखे.
आज तक के बाद उन्होंने अपने पत्रकारिता के 22 साल के दौरान IBN7 जिसे अब लोग न्यूज18 इंडिया के तौर पर जानते है, अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर, TV9 और News Nation जैसे बड़े संस्थानों के लिए काम कर चुके है.
विकास श्रीकास्तव की नई पारी के लिए हम kaamkijankari.com की पूरी टीम की तरफ से ढेरो बधाई.