Vivo X Fold 3 Pro: आज कल देश में फोल्डेबल फोन के लिए लोगों की दीवानगी बढ़ती जा रही है. अगर आप काफी कम कीमत में शानदार फीचर्स का फोल्डेबल फोन खऱीदने के बारे मे सोच रहे है तो इन दिनों कम बजट के फोन में Vivo ने अपना एक फोल्डेबल स्मार्टफोन लांच किय़ा है। Vivo के द्वारा पेश किए जाने वाला Vivo X Fold 3 स्मार्टफोन 26 मार्च को चीन में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि इस फोन के लॉच होने से पहले ही इस फोल्डेबल फोन के कई फीचर्स लीक हुए हैं। यदि आप इस नए अपकमिंग फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो चलिए आज हम आपको kamkijankari.com के जरिए इसके features और कीमत के बारे में आपको बताते है.
Vivo X Fold 3 के फीचर्स :
Vivo X Fold 3 के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस फोन में आपको 8.07 इंच की बड़ी फोल्डेबल स्क्रीन देखने को मिल सकती है। इस सीरीज में 6.53 इंच का सेकेंडरी AMOLED डिस्प्ले भी मिल सकता है। ये दोनों डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकते हैं। वीवो एक्स फोल्ड 3 और वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो दोनों ही एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OS 4 पर काम करेंगे।
Vivo X Fold 3 का तगड़े कैमरे :
Vivo X Fold 3 के कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सेल का सेकेण्डरी कैमरा और तीसरा कैमरा 64-मेगापिक्सेल का शामिल होगा।
सिर्फ 30 हजार में घर लाएं ये Electric Bike! 2 घंटे में चार्ज होने पर चलेगी 187 किलोमीटर