अपने अतरंगी लुक और कपड़ों के लिए जाने जानीवाली ऊर्फी जावेद ने एक बार फिर ऐसा कुछ किया की देखनेवाले दंग रह गए। इस बार उर्फी जावेद ने ऐसा कुछ पहना की लोग उसे सोच भी नहीं सकते हैं.
उर्फी ने इस बार टॉप की जगह फटी हुई जींस लटका ली. उर्फी एक साथ दो जींस पहनकर निकली है. उन्होंने टॉप की जगह इस बार जींस को ही टॉप के हिसाब से पहन डाली है. यही नहीं urfi ने इस जींस के पैंट के पाकिट में अपना फोन भी बड़े नए अंदाज में रखा है.
उर्फी ने अपने ऑल डेनिम लुक के साथ लाल कलर की इयरिंग्स भी पहनकर रखी थी जो उनके नए लुक को जच रहा था. उनका नया लुक देखकर लोग भी दंग रह गए। जिन्होंने उन्हें देखा वह बस उन्हें देखते रह गए। यही नहीं वहा से गुजरने वाले उर्फी की तस्वीर भी लेते दिखे।
आपको बता दे उर्फी जावेद अपने लुक और बिंदास अदा के लिए जानी जाती है। हालही में उनके लुक को लेकर एक भाजपा नेता ने उनपर तंज कसा था जिसके बाद उर्फी ने उन्हें अपने अंदाज में जवाब भी दिया।
उर्फी अपने लुक को लेकर कट्टरपंथी विचारधारा के लोगों का भी सामना कर चुकी है जो उर्फी के पेशे को इस्लाम विरोधी बताते है हुए उनपर आए दिन हमला करते है लेकिन उर्फी उनसे भी नही डरती है और उन्हें भी सुना देती है।
हो सकता है उर्फी के अंदाज कइयों को पसंद ना हो लेकिन उनके अलग अंदाज को देखने के लिए ज्यादतर उनके नए अवतार का इंतजार करते रहते है।