लगभग 11 साल तक भारत के दोपहिया वाहन में एक छत्र राज कर चुकी Yamaha RX100 अब बुलेट जैसे लुक में, पावरफुल इंजन के साथ ऑटो सेक्टर पे राज करने के लिए वापसी करने जा रही है. आपको बता दे 1985 से लेकर 1996 तक Yamha RX100 भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल में से एक थी जिसके लुक के सभी दीवाने थे.
नए जमाने में अब खास तौर पर युथ को बुलेट जैसी बाइक चलाना काफी पसंद है जिसके कारण भारत में स्पोर्ट्स बाइक और क्रूजर बाइक की डिमांड काफी बढ़ने लगी है। ऐसे में भारतीय बाजार के डिमांड को ध्यान में रखकर अब जल्द New Yamaha RX 100 को कंपनी ReLaunch करने की तयारी में है.
बताया जा रहा है यह पुराने Yamha RX100 से काफी काफी मजबूत और बुलेट जैसे लुक में आएगा। तो चलिए आज आपको बताते है इस बाइक के कुछ फीचर्स के बारे में.
New Yamaha RX 100 इंजन
अगर बात करे कंपनी के इंजन की तो अभी तक Yamha ने इसके इंजन के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन एक बात जरूर कही है की यह बाइक का इंजन रॉयल इनफील्ड की 350 सीसी रेंज से अच्छी होगी जिससे यह बात स्पस्ट होता है की इसका इंजन काफी मजबूत होगा. New Yamaha RX 100 के नए फीचर्स के बारे में मिली जानकारी के अनुसार इसमें मॉनिटर, क्रूज कंट्रोल और एबीएस ब्रेक जो खुद आपके सेफ्टी के काम आते है. असल में ये बाइक एक बेसिक, नो-फ्रिल्स मोटरसाइकिल है जो बहुत ही अच्छे लुक के साथ मार्किट में आएगी.
जानकारी के अनुसार इस बाकी में एक से बढ़कर एक एडवांस फीचर्स भी मिलेंगे. जैसे की एक सिंगल यूनिट फ्लैट सीट, एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रोम फेंडर, एग्जॉस्ट और एक हेडलैंप केसिंग, ये सभी प्लेन रिंग के आकार की हेडलाइट्स.
क्या होगी कीमत :
क्या होगी New Yamaha RX 100 Price कीमत। कंपनी के तरफ से अभी तक नए आने वाले इस बाइक की कामत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन हमें मिले सूत्रों की जानकारी के अनुसार इस बाइक की कीमत करीबन 1,50,000 रुपए रहेगी.
कब होगा लांच
Yamaha RX100 Date अगर बात करे इस बाइक के लांच डेट की तो कंपनी के तरफ से इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन कहीं न कहीं ये बात कही जा रही है कि कंपनी इस बाइक को 2025 तक लांच कर देगा.
1985 में इसकी शुरुआत के बाद से, इसने कमोबेश 1996 तक दोपहिया बाजार पर राज किया।
जापानी निर्माता को सरकार द्वारा लागू किए गए कड़े उत्सर्जन मानदंडों के कारण इसे बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिसने भारतीय सड़कों पर सभी दो-स्ट्रोक वाहनों के लिए कयामत लाई।
Top 50 home decoration product
Top 50 home decoration product